जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। वहीं, अमृत कौशल हिमाचल प्रदेश के टॉपर रहे हैं। अमृत शिमला के रहने वाले हैं। इनके पिता डॉ. अंकुर और डॉ. सोनिया निजी क्लीनिक चलाते हैं। अमृत ने सेंट एडवर्ड स्कूल से मैट्रिक और जेसीबी स्कूल न्यू शिमला से 12वीं की है। 100 पर्सेंटाइल पाने वालों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं। इनमें से एक दिल्ली की शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक की सान्वी जैन हैं।
इसके अलावा हरियाणा स्थित गुरुग्राम के आरव भट्ट व शिवांश नायर, राजस्थान के आदित्य कुमार, यशनेल रावत, ईशान गुप्ता, अक्षत चप्लोत व हिमांशु, पंजाब के रचित अग्रवाल व आदेशवीर सिंह, चंडीगढ़ के वेदांत सैनी, उत्तर प्रदेश के हिमांशु यादव और दिल्ली के माधव बंसल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक,अरश गुप्ता को भी 100 पर्सेंटाइल मिला है।