डीजीपी बोले- चुनाव के लिए फुल तैयारी, 17 हजार पुलिस कर्मचारी और 8 हजार होमगार्ड संभालेंगे मोर्चा
हिमाचल प्रदेश में 17,000 पुलिस कर्मचारी और 8,000 होमगार्ड चुनावी रण की बागडोर संभालेंगे। वहीं, बाहरी राज्यों से भी शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुलिस की टीमें आएंगी। यह बात डीजीपी संजय कुंडू ने मंडी पुलिस लाइन में पांच जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनावी तैयारियों पर की गई समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से कही। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सभी एसपी के साथ बैठक में तैयारियों की समीक्षा की है। इसमें सभी जिलों के इंतजाम बेहतर हैं। सभी एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योजनाएं बताई हैं। उससे वह संतुष्ट हैं।