हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की भाटांवाली ग्राम पंचायत निवासी 15 वर्षीय किशोर की बाता नदी में डूबने से मौत हो गई। वह नदी में नहाने के लिए उतरा था, लेकिन डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया। हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी अनुसार, बुधवार को बाता नदी में शमशान घाट के समीप भाटावाली निवासी सौरभ कुमार (15) पुत्र राकेश कुमार अपने दोस्तों के साथ नहाने उतरा। सौरभ को डूबते देख दोस्तों ने सहायता के लिए लोगों को पुकारा। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में डूबे किशोर को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर नदी में डूबे किशोर के पिता राकेश कुमार, आकाश व पंचायत प्रधान राकेश चौधरी समेत ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। अस्पताल में डा. शादिल ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सौरभ अपने घर से अपने दोस्तों के साथ भंडारे में शामिल होने गया था। इस बीच ये दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे से भाटांवाली ग्राम पंचायत में शोक की लहर है।

You missed