मंडी जिले की लडभड़ोल तहसील की ग्राम पंचायत ममाण-बनान्दर के गांव ममाण में गुरुवार को कपड़े धोती महिला का पांव फिसलने से घायल होने का मामला सामने आया है। ममाण निवासी किरण 35 वर्षीय जब गांव के अन्य महिलाओं के साथ स्थानीय नाले में कपड़े धोने गई हुई थी तो, उस दौरान इस महिला का पांव फिसल गया और नीचे नाले में जा गिरी। जिससे इस महिला को पांव में गहरी चोट आई है। साथ में मौजूद महिलाओं ने 108 एम्बुलेंस हेल्पलाइन में कॉल की।
गांव के अन्य महिलाओं ने महिला को नाले से उठाकर 108 एम्बुलेंस में सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया। ममाण की महिलाओं ने आईपीएच विभाग के प्रति आरोप लगाया है कि एक सप्ताह से उनके गांव में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित है। जिसके कारण वह नाले में कपड़े धोने को मजबूर हैं। जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर रजत शर्मा ने महिला का प्राथमिक उपचार किया और महिला को आई गहरी चोट को देखते हुए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पालमपुर रेफर कर दिया गया है