पंजाब किंग्स के ऑल राउंडर क्रिकेटर दीपक हुड्डा हिमाचल की बेटी कोमल के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं। दोनों का विवाह 15 जुलाई को बड़ौदा में पूरे रीति-रिवाज के साथ हुआ। भारतीय क्रिकेटर के विवाह में परिवार के लोग और कुछ दोस्त शामिल थे। वैसे भी इन दिनों भारतीय क्रिकेट में शादियों का मौसम चल हुआ है। बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर प्रेरक मांकड़ और चेतन साकरिया भी विवाह के बंधन में बंधे थे। दीपक हुड्डा अपनी गर्लफ्रेंड कोमल के साथ नौ साल से रिलेशन में थे।
दीपक ने पत्नी के लिए लिखा मैसेज
दीपक हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकांउट अपनी शादी की पुष्टि की। दीपक ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। साथ ही अपनी पत्नी के लिए प्यार भरा मैसेज भी लिखा है। दीपक हुड्डा ने लिखा, ”नौ साल के इंतजार के बाद हर पल, हर सपना और हर बातचीत हमें इस खूबसूरत दिन तक ले गई। अगर हम थोड़ी देर के लिए एक-दूसरे को थामे रहें, ऐसी कहानियां बुनें, जो केवल हमारे दिल ही सुन सकें। अगर हम थोड़ा खोये हुए लगते हैं, तो हमें माफ करें, क्योंकि आखिरकार हमने एक-दूसरे को पा लिया है।” दीपक ने आगे लिखा है, ”घर में आपका स्वागत है, मेरी छोटी-छोटी हिमाचली चिड़िया। परिवार और दोस्तों की गर्मजोशी से घिरे हुए और उनके आशीर्वाद से बरसते हुए, हमने हमेशा के लिए अपनी शुरुआत की। हमारा दिल भरा हुआ है, आप सभी को धन्यवाद