मैहतपुर (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल देहलां में अंडर-19 जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन अवसर पर डाइट देहलां के प्रिंसिपल राकेश अरोड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता टीमों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 23 सरकारी तथा निजी विद्यालयों के 376 खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, चेस, कुश्ती और वॉलीबाल में दमखम दिखाया। कबड्डी में एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़ की टीम ने स्वदेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल जखेड़ा को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वॉलीबाल का खिताब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जखेड़ा ने एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़ को मात देकर अपने नाम किया। बैडमिंटन की ट्रॉफी वीपीएस बहडाला ने डीएवी स्कूल ऊना को हराकर अपने नाम की। शह-मात के खेल में वीपीएस वहडाला ने डीएवी स्कूल ऊना को हराया। खो-खो स्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगड़ा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जखेड़ा हराया। कुश्ती चैंपियनशिप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वहडाला प्रथम रहा। जेएस विज्डम तथा वसोली स्कूलों को संयुक्त रूप से उप विजेता घोषित किया गया। मार्च पास्ट का खिताब वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जखेड़ा ने हासिल किया। मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश जसवाल ने विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षकों, कोऑर्डिनेटर, श्रीगुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, टूर्नामेंट में हर प्रकार का सहयोग करके इसे सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव कामरेड जगतराम शर्मा, अपर पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार, लोअर पंचायत उप प्रधान राहुल मेनन, कांग्रेस नेता गुरप्रताप सिंह लाली, एडीपीओ जगजीत सिंह, नायब तहसीलदार इकबाल सिंह, संजय वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

You missed