कहा सुक्खू सरकार का कामकाज ओर उसकी गारंटियां मजाक बन चुकी
धर्मशाला, 11 नबंवर 2024: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने सुक्खू सरकार पर धर्मशाला स्मार्ट सिटी के तहत भेजी जा रही राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। धर्मशाला में घटिया स्तर से नालियों का निर्माण किया जा रहा है, जबकि सड़कों पर वेहिसाब गडडों को खुला रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरे देश में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की शुरुआत की थी, जिसमें धर्मशाला को भी स्मार्ट सीटी का दर्जा दिया गया है, मगर मौजूदा समय में केंद्र से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मिलने वाली राशि को सही ढंग से खर्च नही किया जा रहा है, जिससे यहां पहुंच रहे पर्यटकों को भी ऐसा प्रतीत हो रहा है वे स्मार्ट सीटी में नही किसी गांव में आ गए हों। राकेश शर्मा ने कहा कि नालियों के निर्माण को लेकर धर्मशाला की सड़कों की खुदाई लोगों के स्थानीय तथा बाहर से आने वाले लोगों के लिए आफत बन चुकी है। इससे हादसों का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए था कि वे स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जांचती, तथा इस कार्य में क्यों लापरवाही बरती जा रही है इस पर नजर रखती मगर ऐसा लगता है कि सुक्खू सरकार नही चाहती धर्मशाला स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित हो। उन्होंने कहा कि दो सालों से सरकार द्वारा धर्मशाला की अनदेखी की जा रही है। सरकार नही चाहती की धर्मशाला विस क्षेत्र का विकास हो। प्रदेश सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। सरकार 30 करोड़ रुपया जमा नही करवा पाई है, जिसके कारण आज तक धर्मशाला मेे सीयू का निर्माण कार्य शुरु नही हो पाया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली सुक्खू सरकार के कार्यकाल में हर तरफ अव्यवस्थाओं का आलम देखा जा रहा है। विकास के नाम पर झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। आज आज देश भर में हिमाचल की छवि धूमिल हो रही है। सरकार का कामकाज ओर उसकी गारंटियां मजाक बन चुकी है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों को छोड़कर समोस ओर केक पर सीआईडी जांच करवाई जा रही है।