सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खराब स्वास्थ्य और इलाज के लिए विदेश जाने की अफवाह फैलाने पर शिमला पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। शातिरों ने यह भी तय कर दिया कि कार्यकारी सीएम कौन बनेगा। एक कथित कांग्रेस प्रवक्ता की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को आधार बनाकर जनता को गुमराह करने का काम किया। इस प्रकरण के पीछे कौन मास्टरमाइंड है, उसे पकड़ने का जिम्मा शिमला पुलिस को दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव बलदेव ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दी है। बलदेव ठाकुर ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व मुख्यमंत्री सुक्खू के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि शिकायत आई है। छानबीन की जा रही है।
विधायक डॉ. जनक से पूछताछ की तैयारी
शिमला। भाजपा विधायक डॉ. जनक राज को पुलिस जांच में शामिल होने के लिए जल्द हुक्मनामा भेजेगी। मामले से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब पुलिस खोज रही है। इसी के मद्देनजर विधायक से पूछताछ करना जरूरी बताया जा रहा है। आईएएस अफसर के खिलाफ जारी हुआ पत्र विधायक के शिमला स्थित घर में डाक के जरिये उनके नाम से आया। सवाल उठ रहा है कि जब पत्र विधायक के पास आया तो वह वायरल कैसे हो गया? इस तरह के कई प्रश्नों के जवाब विधायक से मिलने की उम्मीद पुलिस कर रही है। आखिर भरमौर के विधायक को ही पत्र क्यों भेजा गया, इस दिशा में भी छानबीन हो रही है। पत्र के सूत्रधार की तलाश जोरों से शुरू कर दी है।