हिमाचल प्रदेश में खनन पर लगी रोक पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्थिति स्पष्ट की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गृह जिले हमीरपुर के अंतर्गत बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में जहां जरूरत होगी, वहां खनन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा एक्ट की वजह से खनन पर रोक लगी है।
Trending Videos
इस पर अधिकारियों से चर्चा के बाद जरूरत के मुताबिक खनन की मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बरसात के मौसम में ब्यास नदी के किनारे 15 सितंबर तक खनन पर रोक रहती थी और अब भी रोक है। कहा कि प्रदेश में पैरा कमांडो फोर्स का भी गठन किया जाएगा।