हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ कि बाहरी हलकों के तीन विधायकों ने दूसरे हलके में लाखों की घोषणाएं की हों। यह ठियोग विधानसभा के धनेराजुब्बड़ में मां जयंती और श्रीडोम देवता बसमोल के तीन दिवसीय मेले में हुआ। यहां पर करसोग के भाजपा विधायक दीपराज और आनी के भाजपा विधायक लोकेंद्र कुमार ने मंदिर समिति बसमोल के लिए एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर ने भी यहां पर 31 हजार नगद देने और यहां सीढि़यों के निर्माण का खर्च उठाने का ऐलान किया।
दीपराज और दिलीप ठाकुर मेले में खुद मौजूद हुए, जबकि लोकेंद्र कुमार ने अस्वस्थ होने के चलते प्रतिनिधि को भेजकर यह घोषणा करवाई। लोकेंद्र ने स्कूली बच्चों को भी रंगारंग कार्यक्रम के लिए 50 हजार रुपये दिए। तीनों भाजपा से पहली बार के एमएलए बने हैं। हालांकि इस मेले का शुरू करने के लिए स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर को न्योता दिया था, मगर वे पार्टी के एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े होने के चलते नहीं पहुंच पाए थे। मेले की शुरुआत ठियोग की ठकुराई के वर्तमान वारिस राणा शार्दूल चंद ने की।
तीनों विधायक यहां पर मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा संगठन मंत्री सुरेश शर्मा के बुलावे पर आए। सुरेश शर्मा यहां मंदिर कमेटी के मुख्य संयोजक भी हैं। 8, 9 और 10 सितंबर तक हुए मेले में हजारों लोग जुटे। इसमें सिरमौर जिला के कुड्डू के पांडवपक्षी पाशी दल और शिमला जिला के खशधार के कौरवपक्षी शाठी दल के बीच धनुष-बाण से ठोडा खेला।
मेला समिति के प्रधान राजेश शर्मा ने बताया कि मां जयंती और श्रीडोम देवता बसमोल के इस मेले का आयोजन 2011 में शुरू हुआ। इस बार पांचवीं बार यह आयोजन हुआ। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यार की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। केबीसी स्टार अरुणोदय शर्मा ने भी भाषण दिया। राष्ट्रीय बाल कवि आरव शर्मा ने कविता पढ़ी। इस अवसर पर सुरेश कश्यप ने सराय भवन के लिए तीन लाख, बसमोल में मैदान के निर्माण के लिए एक लाख और ठोडा दलों को 25-25 हजार रुपये दिए।