पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान चलने-फिरने में असमर्थ लोगों के लिए हेली टैक्सी सेवा वरदान बनी हुई है। अब तक चार हजार से अधिक शिवभक्त भरमौर से गौरीकुंड और गौरीकुंड से भरमौर के लिए हेलिकाप्टर से आवाजाही कर चुके हैं। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु हेलिकाप्टर से मणिमहेश पहुंच रहे हैं।