जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में 9वीं तथा 11वीं कक्षा के लिए रिक्त स्थानों को भरने के लिए लेटरल एंट्री परीक्षा में भाग लेने के लिए आॅनलाईन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने दी।
अजय यादव ने कहा कि आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2023 है। परीक्षा 10 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अधिक जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।