चंबा में अवैध कटान के मामलों पर लगाम नहीं लग रही है। वन काटुओं पर विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई अमल में न लाने के कारण उनके हौसले बुलंद हैं, लिहाजा वह बिना किसी खौफ के जंगलों में अवैध रूप से हरे पेड़ों को काट रहे हैं। जबकि कुछ लोग इसमें विभागीय कर्मियों की मिली भक्ति का भी अंदेशा जता रहे हैं।
अब चुवाड़ी में दूसरी बार हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चली है। वन मंडल डलहौजी के अंतर्गत वन परिक्षेत्र चुवाडी की ग्राम पंचायत मलूंडा की ढाडू बीट में वन काटुओं ने करीब डेढ़ दर्जन हरे पेड़ों को काट दिया है। सूत्रों के अनुसार उक्त जंगल में फारेस्ट कारपोरेशन के माध्यम से ठेकेदार को करीब 300 सूखे पेड काटने का ठेका दिया गया था। उसी दौरान ठेकेदार ने करीब 18 छोटे-बडे हरे पेड़ों को भी मनमर्जी से काट दिया है। इससे सरकारी वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है। इससे पहले भी करीब चार माह पहले भी जाली कागज बना दो देवदार के पेड़ स्थानीय व्यक्ति ने काट लिए थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद गलत तरीके से काटी गई लकड़ी को उक्त व्यक्ति के घर से बरामद कर लिया गया था।
वन परिक्षेत्र चुवाडी की ग्राम पंचायत मलूंडा की ढाडू बीट में काटे गए हरे पेड़
- करीब 18 हरे पेड़ों के काटे जाने
पर विभाग ने बिठाई जांच
- ठेकेदार को दिया था पेड़ काटने का ठेका, मर्जी से काट दिए हरे पेड़
चुवाड़ी के ढाडू बीट में अवैध रूप से वन कटान का मामला सामने आया है। इसे लेकर विभाग ने जांच बिठा
दी है। जांच पूरी होने के बाद दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रजनीश महाजन, डीएफओ वन मंडल डलहौजी ।
उधर, डीएम कारपोरेशन चंबा का कहना है कि ढाडू वन बीट में आए अवैध कटान के मामले में वन
विभाग व कारपोरेशन की संयुक्त टीम गठित की है। जैसे रिपोर्ट आएगी, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।