भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज नहीं हैं। बुधवार (22 मार्च) को जारी ताजा रैंकिंग में वह शीर्ष स्थान पर नहीं हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहले पायदान से हटा दिया है। सिराज अब तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वहीं, दूसरी वनडे में उन्होंने तीन ओवर में 37 रन लुटा दिए थे। इस कारण उन्हें पहला स्थान गंवाना पड़ा।
सिराज ने पिछले साल वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। इसका फायदा उन्हें इस साल जनवरी में मिला। वह पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पहले दो वनडे मैचों में खतरनाक गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहले वनडे में तीन और दूसरे में पांच विकेट लिए थे। शीर्ष पर पहुंचने वाले हेजलवुड भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल सके। वह पहली बार वनडे में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं।