सोलन वन मण्डल के सोलन परिक्षेत्र में वन मित्र योजना के तहत 10 वन मित्र को वन विभाग में शामिल करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। यह जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय सोलन की ओर से प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि वन मित्र के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की तिथि 30 दिसम्बर, 2023 निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि सोलन वन परिक्षेत्र में 10 बीटों में 10 वन मित्र के लिए आवेदक को 30 दिसम्बर, 2023 तक आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु व निवास सम्बन्धी जानकारी के दस्तावेज़ भी जमा करवाने होंगे।
उन्होंने कहा कि आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 व 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वन मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि वन मित्रों के आवेदन की छंटनी के उपरांत आवेदकों को मैदान परीक्षण व साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।