हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 दिसम्बर, 2023 को आवश्यक रख-रखाव के दृष्टिगत सोलन के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता राहुल वर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि 06 दिसम्बर, 2023 को प्र्रातः 11.00 बजे से दिन में 01.30 बजे तक सोलन के चोखोला, मदनंजी, फशकना, रिड़ीधार, कहलोग, बाग बस्ती, शुनू, ढोल का जुब्बड, जल शक्ति विभाग की प्रथम चरण की योजना, बजलोग एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम अथवा अन्य आवश्यक कारणों से उक्त तिथि तथा समय में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।