प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर थमते ही शीतलहर बढ़ गई है। केलांग, कल्पा और समदो का न्यूनतम तापमान लगातार तीसरी रात माइनस में दर्ज किया गया। इन क्षेत्रों में अब रात के समय सड़कों पर कोहरा पड़ने लगा है। फिसलन बढ़ने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है

मंगलवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2, समदो में माइनस 2.7 और कल्पा माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बारिश-बर्फबारी के बाद शिमला, ऊना, सोलन, कांगड़ा में भी सुबह-शाम के समय मौसम में ठंड बढ़ गई है।

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार को धूप खिली। 10 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। 11 दिसंबर से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

मंगलवार को रिकांगपिओ में न्यूनतम तापमान 1.7, नारकंडा में 3.2, भुंतर में 2.2, कुफरी में 4.7, मंडी में 1.7, शिमला में 7.0, सुंदरनगर में 2.6, सोलन में 5.3, ऊना में 6.0, कांगड़ा में 5.3 और धर्मशाला में 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।