हिमाचल प्रदेश के ऊना में पटवार सर्कल थानाकलां के पटवारी विनोद कुमार को विजिलेंस ने 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। शिकायतकर्ता विजिलेंस को शिकायत की थी कि आरोपी पटवारी जमीन की तकसीम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के आधार वर विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्म चंद वर्मा ने किया गया। टीम में निरीक्षक इंदू देवी, उप निरीक्षक जसवीर चंद व उप निरीक्षक सुमन वाला शामिल रहे।