ऊना शहर में मंगलवार सुबह करीब सवा घंटा हुई जोरदार बारिश ने नगर परिषद और जिला प्रशासन की बरसात को लेकर तैयारियों की पोल खोलकर रख दी।

rain in Una exposed the lack of preparations, water entered offices and shops

हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में मंगलवार सुबह करीब सवा घंटा हुई जोरदार बारिश ने नगर परिषद और जिला प्रशासन की बरसात को लेकर तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। सड़कों पर तेज बहाव में बहता बारिश का पानी विभिन्न विभागों के कार्यालयों, दुकानों, पार्क और अन्य कार्यस्थलों में घुस गया। मिनी सचिवालय के नए भवन के साथ सटे अर्जी नवीस, स्टांप विक्रेता और टाइपराइटरों के कार्यस्थल पर हालात हैरान करने वाले दिखे। यहां हालाता ऐसे हो गए जैसे किसी खड्ड या नाले ने अपनी दिशा बदल दी और सारा पानी यहां पहुंच गया

तहसील से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में लोगों की मदद व मार्गदर्शन करने वालों को वर्तमान में भी ऐसे बदतर हालात में काम करना पड़ रहा है, यह अपने आप में शर्मसार करने वाला है। हैरत इस बात की भी है कि तेज बहाव में गुजर रहे पानी के बीच यहां कामकाज आम दिनों की तरह चलता रहा। लोग अपने आवेदन तैयार करवाने के लिए यहां पानी के बीच कुर्सियों पर बैठे रहे। अर्जी नवीस, स्टांप विक्रेता और टाइपराइटरों ने भी पानी के बीच अपना कामकाज जारी रखा।