हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 13 साल की एक किशोरी ने अपनी कलाई काटने का प्रयास किया है। पुलिस ने अब पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार किशोरी को उसकी बहन ने अपनी कलाई काटने का प्रयास करते हुए देखा। इसके बाद घटना की सूचना चाइल्ड लाइन को दी गई। छानबीन में पता चला कि एक आरोपी युवक उससे दो महीने से बातचीत करता था जिसकी वजह से इस तरह का हादसा पेश आया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।