हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के पुलिस थाना भोरंज के तहत 19 वर्षीय छात्रा ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। वह नीट की कोचिंग ले रही थी। हालांकि आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा की पहचान नूरजहां पुत्री शमशेर अंसारी निवासी सिरसी नया बस्ती, पोस्ट ऑफिस और पुलिस स्टेशन राजमहल जिला साहबगंज झारखंड के रूप में हुई है।
छात्रा जाहू कस्बे में किराये के कमरे में रह रही थी और यहां पर पिछले साल से कोचिंग ले रही थी। पिछली साल छात्रा नीट पास नहीं कर पाई थी और एक बार फिर से तैयारी में जुटी हुई थी। रविवार रात अचानक छात्रा ने अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
छात्रा जब सोमवार को कोचिंग संस्थान नहीं पहुंची तो प्रबंधन ने अभिभावकों को सूचना दी। परिजनों ने रिश्तेदारों को किराये के कमरे में लड़की को देखने के लिए भेजा। दरवाजा खोलने पर पाया कि लड़की ने अपने दुपट्टे से फंदा लगा लिया है। सोमवार दोपहर को पुलिस ने शव को बरामद किया और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।