राजधानी शिमला में कूरियर  से चिट्टे भेजने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस जांच में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि 3 अप्रैल को पंजाब से शिमला शहर के होटल के पते पर भेजे कूरियर  में पार्सल में एक जुराब के भीतर करीब 15 ग्राम चिट्टा अलग-अलग पैकेटों में पैक था। इसे बाद में दोनों आरोपियों ने चिट्टे को आपस में बांटा दिया था।

अब दोनों आरोपियों से पूछताछ और इनके मोबाइल फोन की जांच के बाद पुलिस को मामले में विदेश के कॉलिंग कोड का एक व्हाट्सएप नंबर और स्कैनर हत्थे लगा है। इसकी जांच के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है।

इंटरनेशनल ड्रग तस्कर संदीप शाह के तार 
राजधानी में बाहरी राज्य से चिट्टे की खेप पहुंचाने के लिए तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। बीते दिनों कूरियर  के जरिये चिट्टा तस्करी मामले में पुलिस जांच में अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर एवं पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिल्ली निवासी संदीप शाह का नाम सामने आया है। इसे पूरे नेटवर्क का मास्टर माइंड बताया जा रहा है।