हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार छह दिनों तक माैसम खराब रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अुनसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 14 मई तक माैसम खराब बने रहने की संभावना है। इस दाैरान चोटियों पर बर्फबारी व अन्य भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। 9 मई को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 11, 12 व 13 मई को अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना है। इस दाैरान अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 14 मई को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में माैसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।