शूलिनी माता मंदिर सोलन के परिसर में राजनीतिक भजन गाने पर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और नगर निगम सोलन की उप-महापौर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को दी गई शिकायत के आधार पर की है। एसडीएम सोलन ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल दंडाधिकारी सोलन ने बताया कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद और नगर निगम सोलन की उप महापौर मीरा आनंद समेत महिला मोर्चा की कई सदस्य बुधवार को शूलिनी माता मंदिर परिसर में पहुंचीं और राजनीतिक भजन गाने शुरू कर दिए। यह राजनीतिक पार्टी को फायदा पहुंचा रही थीं।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद इसकी शिकायत जिला कांग्रेस महासचिव शिव दत्त ठाकुर ने जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा से की थी। उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते जांच एसडीएम सोलन को सौंपी। मामले में एसडीएम ने शूलिनी माता मंदिर के पुजारी नरेश कुमार और सेवादार पुष्पा मेहता के बयान लिए गए। इसके बाद इस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में मामला दर्ज करवाया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने जांच कर रही है।