हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम के करवट बदलने के आसार हैं। इससे कई जिलों में बारिश के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 4 से 6 जून तक बारिश का पूर्वानुमान है। 7 जून को भी मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। 8 व 9 जून को माैसम साफ रहने की संभावना है। आज भी कुछ स्थानों पर माैसम खराब रहने की संभावना है। राजधानी शिमला सहित आसपास भागों में हल्के बादल छाए हुए हैं।

उधर, राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान खूब चढ़ा हुआ है। प्रदेश में रविवार को सात जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कई क्षेत्रों में लू चलती रही। इससे लाेगाें को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आज भी इन क्षेत्रों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। लंबे समय से बारिश न होने से राज्य में फसलें सूख रही हैं। ऐसे में मौसम अगर आने वाले दिनों में करवट बदलता है तो इससे राज्य में गर्मी से राहत मिलेगी।