हिमाचल प्रदेश में प्रचंड गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार कम हैं। अगले 72 घंटों के दौरान 10 जिलों के कई भागों में लू चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 72 घंटों में सिरमौर, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, ऊना में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर भीषण लू की संभावना है। इन जिलों में 16 जून तक लू जारी रहने का अलर्ट जारी हुआ है। उधर, गुरुवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश के 10 क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।