हिमाचल में रविवार को भी किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोड़ शेष 10 जिलों में लू चली। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना व सिरमौर जिला के कई स्थानों में लू चलने का आरेंज व किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोड़ शेष जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

19 व 20 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई है। रविवार को अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री और न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। इन दिनों अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से आठ डिग्री तक अधिक दर्ज किया जा रहा है।