हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के बड़ा चौक में बुधवार को हिंदू महापंचायत आयोजित हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे। महापंचायत में मवेशी काटने के मामले में पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाए। भाजपा का आरोप है कि मामले में धीमी गति से कार्रवाई की जा रही है।  इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन में फोटो वायरल होने के बाद आपसी सौहार्द व भाईचारा बिगड़ा है।

संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं कर मामले में लीपापोती करने का काम कर रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन पर सबंधित व्यक्ति को बचाने तक के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मामले को लटकाने-भटकाने से बेहतर है कि जिला प्रशासन उचित करवाई करे। जिला प्रशासन राजनीतिक पार्टी के दबाव में आकर उल्टा प्रदर्शनकारियों पर मामले दर्ज कर दबाव बना रहा है, जो बेहद निंदनीय है।  महापंचायत के बाद दर्जनों लोगों ने उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान लोगों ने ज्ञापन उपायुक्त सिरमौर को सौंप कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई।