मंडी-हमीरपुर सीमा पर स्थित बतैल बाजार में बारिश का पानी दुकानों व घरों में घुसने से काफी नुकसान हुआ है। दो घंटे की भारी बारिश के कारण स्थानीय नाले भी उफान पर रहे। बतैल से रोपा ठाठर सड़क में भारी पानी आने की वजह से रात को दुकानों व घरों में पानी घुस गया। जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी तिलक राज ठाकुर व अन्य ने बताया कि सड़क के पानी के कारण दुकान सहित घर से तीन कमरे पानी से भर गए। इससे घर को खतरा पैदा हो गया है। साथ लगते घरों की भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि बारिश थमने के बाद भी एक घंटा कमरों के अंदर पानी भरा रहा और बाद में टुल्लू पंप लगाकर बाहर निकाला गया है। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर आ रहे बारिश से पानी से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उधर, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सत्संग घर बतैल को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से बारिश के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे सत्संग में आने वाले अनुयायियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टिक्करी की ओर जाने वाली सड़क से पानी आने की वजह से सत्संग घर को जाने वाली सड़क को नुकसान हुआ है। क्षेत्रवासियों ने सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर से मांग की है कि सड़क के पानी की व्यवस्था ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश देने की मांग की है।