हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है। कई हिस्सों में दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, जगह-जगह भूस्खलन व मलबा आने से मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक 42 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके अतिरिक्त 121 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। राज्य में 48 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में 15 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 11 व 12 जुलाई के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला सहित आसपास भागों में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं।
बीती रात को नादौन में 34.5, भाभा नगर 32.8, अगाहर 21.4, नगल डैम 16.2, कसौली 15.0, जोगिंद्रनगर 10.0, कोटखाई 8.1 और ओलिंडा में 7.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई