वीकेंड पर बाहरी राज्यों से शनिवार को भारी संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया। इसके चलते परवाणू टोल बैरियर पर दिनभर जाम लगा रहा। शनिवार दोपहर 12:00 बजे से जाम लगना शुरू हो गया था। लगभग डेढ़ किलोमीटर तक वाहन रेंग-रेंग कर टोल बैरियर तक पहुंच रहे थे। इससे पर्यटक काफी परेशान हुए। जिन्हें टोल बैरियर पर पर्ची नहीं कटवानी थी वे भी जाम में फंसे रहे। बैरियर पर हिमाचल में पंजीकृत वाहनों के लिए अलग से लेन नहीं हैं।

हालांकि जल्द ही अब परवाणू टोल बैरियर पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने पर्यटकों के लिए फास्टैग की सुविधा देने जा रहा है। परवाणू के साथ लगते बाहरी राज्यों हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में इन दिनों उमस वाली गर्मी पड़ रही है। इससे पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं। भारी संख्या में पर्यटक कसौली, चायल, शिमला, कुफरी पहुंच रहे हैं। इससे हिमाचल के प्रवेशद्वार परवाणू समेत सनवारा टोल प्लाजा, धर्मपुर, कंडाघाट बाजार में दिनभर जाम लगा रहता है।