हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह उपमंडल की कल्हेल पंचायत के शिंड गांव के लोग शनिवार को उस समय खुशी से झूमने लगे जब अचानक पोकलेन मशीन सड़क बनाते हुए उनके गांव में पहुंच गई। सड़क बनने की खुशी में ग्रामीणों ने पोकलेन चालक का आभार जाते हुए उन्हें कंधों पर उठा लिया। इतना ही नहीं लोग ऑपरेटर संग सेल्फी लेने में भी पीछे नहीं रहे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव तक सड़क पहुंचने से अब उन्हें मीलों का सफर तय करने से निजात मिली है। वहीं, अब क्षेत्र में कोई भी समयानुसार स्वास्थ्य लाभ से वंचित नहीं रह सकेगा। ग्रामीणों मान सिंह, रवि कुमार, हंसराज और मनोज कुमार ने बताया कि आजादी के 75 साल के बाद भी गांव सड़क से नहीं जुड़ पाया था।
स्थानीय लोगों ने सड़क बनाने के लिए धरने-प्रदर्शन भी किए क्योंकि गांव में जब कोई बीमार हो जाता था तो उसे अस्पताल पहुंचाना परिजनों के लिए चुनौती बन जाता था। ऐसे में जब सड़क गांव तक पहुंची तो ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पोकलेन ऑपरेटर ने जहां ग्रामीणों की खुशी में शामिल होते हुए हवा में मशीन को गोल-गोल घुमाकर करतब दिखाया तो वहीं बैंडबाजे की मधुर धुनों पर ग्रामीणों विशेषकर महिलाएं नाचती नजर आईं। हर कोई सड़क को लेकर सोशल मीडिया में फोटो डालकर अपनी खुशी जाहिर करता हुआ दिखा। कुलमिला कर भाग्य रेखा गांव तक पहुंचना ग्रामीणों के लिए अविस्मणीय पल से कम नहीं रहा