हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसे में बीएसएफ जवान की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चंबा-जोत मार्ग पर बुधवार देर रात एक चलती कार में आग भड़क गई। इससे कार में सवार बीएसएफ के जवान की जिंदा जलकर मौत हो गई।
आग इतनी भयानक थी कि कार जलकर राख हो गई और जवान के अवशेष ही मिल पाए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक जवान के बचे हुए अवशेष पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे की पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की है।