मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में झमाझम बारिश जारी है। वहीं, ऊंची चोटियों पर रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, लद्दाख की जांस्कर घाटी को जोड़ने वाला दारचा-शिंकुला-जांस्कर मार्ग ताजा बर्फबारी से बंद हो गया है। रुक-रुक हो रही बर्फबारी से कुल्लू और लाहौल की ऊंची चोटियां सफेद हो गई हैं। वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इससे आम लोगों के साथ पर्यटकों व बागवानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी शिमला में बारिश के साथ धुंध छाई हुई है। तापमान गिरने से मई में भी सर्दियों के मौसम का अहसास हो रहा है।
6 मई तक मौसम खराब रहने के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ घंटों के दौरान शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी, कुल्लू, किन्नौर,कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर में बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में 6 मई तक मौसम खराब रहने के संभावना है। हालांकि, 5 मई से बारिश के क्रम में कमी आने की संभावना है।
बारिश से खेतों में कटी हुई गेहूं की फसल भीगी
सिरमौर जिले में बारिश से खेतों में कटी हुई गेहूं की फसल भीग गई है। गेहूं की थ्रेशिंग भी रुक गई है। मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। किसानों के अनुसार लगातार बारिश से मंडियों में उपज पहुंचने में देरी होगी। नमी से गेहूं के सड़ने का भी खतरा पैदा हो गया है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.6, सुंदरनगर 14.6, भुंतर 13.3, कल्पा 6.0, धर्मशाला 12.2, ऊना 15.4, नाहन 14.1, केलांग 3.1, पालमपुर 11.5, सोलन 10.7, मनाली 7.8, कांगड़ा 16.0, मंडी 15.1, बिलासपुर 17.5, हमीरपुर 16.7, चंबा 15.8, डलहौली 8.6, जुब्बड़हट्टी 11.7, कुफरी 6.4, कुकुमसेरी 5.7, नारकंडा 4.9, भरमौर 12.0, रिकांगपिओ 9.5, सेऊबाग 11.6, धौलाकुआं 18.0 , बरठी 17.1, मशोबरा 8.1, पांवटा साहिब 18.0, सराहन 10.0 और देहरागोपीपुर में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।