हिमाचल प्रदेश के मनाली में शिमला जिले के चौपाल निवासी एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव मनाली के साथ लगते अलेउ गांव के पास बगीचे में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक यहां एक होटल में सहायक प्रबंधक के तौर पर कार्यरत था।

वहीं  पुलिस टीम जांच मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि की है।