शिमला के थाना बालूगंज क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 

 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के थाना बालूगंज क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी दिल्ली निवासी कबीर नाम के युवक से सोशल मीडिया पर जान-पहचान हुई थी। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसे जीरकपुर बुलाया। इस दौरान उससे किराये के कमरे में दुष्कर्म को अंजाम दिया। बालूगंज पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। इसके साथ ही मामला जीरकपुर का होने के कारण ट्रांसफर कर दिया गया है।