Kullu Cloudburst: 16 members of a family missing, no clue even after four days

हिमाचल प्रदेश के समेज कस्बे में बुधवार रात आई बाढ़ के बाद बना तबाही का मंजर देख हर आंख नम है। बाढ़ की चपेट में आए लोगों की तलाश में परिजनों के आंसू भी सूख चुके हैं। चार दिन के सर्च ऑपरेशन के बाद भी लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।  कस्बे में बाढ़ के कारण कई फुट मलबा भर गया है, जबकि खड्ड किनारे बड़े बड़े बोल्डर आ गए हैं। ऐसे में लापता लोगों का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रहा। सैकड़ो जवानों का रेस्क्यू दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। लापता 36 लोगों में सरपारा से संबंध रखने वाले केदारटा कुटुंब के 16 सदस्य भी शामिल हैं। 

ये सदस्य बीते कई दशकों से यहां परिवार सहित रहते थे, जबकि मूल रूप से इन सभी का संबंध सरपारा पंचायत के सुघा गांव से है। दशकों पहले वह यहां आए और बागवानी व खेतीबाड़ी करने लगे। परिवार के सदस्य बख्शी केदारटा अन्य रिश्तेदारों के साथ आपदा स्थल पर अपनों की तलाश में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों का रात में सोना भी मुश्किल हो गया है

ऐसी भयावह आपदा शायद ही क्षेत्र के लोगों ने इससे पहले कभी देखी हो। बाढ़ के साथ आया मलबा समूचे कस्बे में फैला हुआ है, जिससे लापता लोगों की तलाश करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। हालांकि लापता लोगों की तलाश में सैकड़ों जवान, मशीनें और सेना के खोजी कुत्ते लगे हैं। रविवार को भी सुबह से लेकर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन अभी तक एक भी लापता का सुराग नहीं लग पाया है। 

परिवार के ये सदस्य हैं लापता
समेज कस्बे में आई आपदा में केदारटा कुटुंब की शिक्षा पत्नी गोपाल केदारटा, जिया पुत्री गोपाल केदारटा, तनु केदारटा पुत्री रविंद्र केदारटा, रानू केदारटा पुत्री रविंद्र केदारटा, सूरत राम पुत्र स्व. कौल राम, संतोष कुमारी पत्नी सूरत राम, नीरज कुमार पुत्र सूरत राम, अर्चना पत्नी राजेश कुमार, अनीता पत्नी अशोक कुमार, योगप्रिया पुत्री अशोक कुमार, मुकेश पुत्र अशोक कुमार, अविनाश केदारटा पुत्र संतोष कुमार, प्रताप सिंह पुत्र किशन दास, कल्पना पत्नी जय सिंह, अक्षिता पुत्री जय सिंह, अदविक पुत्र जय सिंह लापता हो गए हैं।