सावन महीने के पावन अवसर पर शनिवार को बाबा भूतनाथ मंदिर से ऐतिहासिक शिवा बावड़ी तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा की अगवाई बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने की। इस मौके पर शहर की महिलाओं ने यह कलश शिवा बावड़ी तक पहुंचाया। वहां से बावड़ी का पवित्र जल बाबा भूतनाथ जलाभिषेक के लिए लाया गया।
इस मौके पर मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी शिवा बावड़ी से जल लेने के लिए कलश यात्रा निकाली गई और जल लेकर अब भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को मंदिर में भगवान भूतनाथ का 1100 पुष्प कमल के साथ शृंगार होगा।