हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने शुक्रवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 817 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। 

JOA IT 817 Himachal Pradesh State Selection Commission declared the result

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने बहुचर्चित जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 का परिणाम आखिरकार घोषित कर दिया है। चार साल के लंबे संघर्ष के बाद स्वीकृत 1841 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण कर उन्हें विभाग आवंटित कर दिए गए हैं। हालांकि एससी वर्ग वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के 13 पद अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं। जबकि भंग कर्मचारी चयन आयोग के पांच पदों को नहीं भरा गया है।

पेपर लीक प्रकरण में संलिप्त पाए आठ अभ्यर्थियों के नतीजे को घोषित नहीं किया गया है। इन पदों को भी फिलहाल रिक्त रखा गया है। वहीं, परीक्षा परिणाम घोषित होने की सूचना मिलने ही राज्य चयन आयोग के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे अभ्यर्थी धरने से उठ गए। यह अभ्यर्थी पिछले 21 दिनों से यहां पर क्रमिक अनशन पर बैठे थे। पोस्ट कोड 817 के तहत अक्तूबर 2020 इस परीक्षा की विज्ञाप्ति किया गया था। 1867 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती की लिखित परीक्षा 21 मार्च 2021 हुई थी।

पहली जुलाई 2021 को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। 15 जुलाई 2021 के बाद जैसे ही टाइपिंग टेस्ट शुरू हुए तो पोस्ट कोड 556 के अभ्यर्थियों के द्वारा हाइकोर्ट भर्ती परीक्षा पर स्टे ले लिया गया जिसके चलते टाईपिंग टेस्ट की परीक्षा रूक गई। 22 दिसंबर 2022 को पेपरलीक प्रकरण सामने या और पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी भी इसमें संलिप्त पाए गए। लंबी जांच के बाद प्रदेश सरकारी सब कैबिनेट कमेटी ने इस परीक्षा का नतीजा घोषित करने के नव गठित राज्य आयोग को हरी झंडी दी गई।

साल 2024 के जून माह में दस्तावेजों की मूल्याकंन प्रक्रिया पूरी हुई जिसमें 5220 अभ्यर्थी शामिल हुए। दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। एक लाख 7 हजार 878 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था। टाइपिंग टेस्ट के लिए 19028 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। टाइपिंग टेस्ट से 9576 अभ्यर्थी उर्तीण हुए जिनमें से 5220 अभ्यर्थी दस्तावेजों के मूल्याकंन के लिए चयनित हुए। इन अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर 1841 अभ्यर्थियों को विभाग आवंटित कर अंतिम नतीजा घोषित कर दिया गया है।

पदों का ब्योरा
सामान्य अनारक्षित में 696, सामान्य ईडब्लयूएस में 261, सामान्य वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर 24, ओबीसी अनारक्षित के 304, ओबीसी बीपीएल के 62, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के 24, एससी अनारक्षित के 352, एससी बीपीएल के 54, एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के 13, एससी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन एक, एसटी अनारक्षित के 70, एसटी बीपीएल के 18, एसटी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक पद भरा जाना था। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के चेयरमैन आरके पुरुर्थी ने कहा कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में पास हुए 1841 अभ्यर्थियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं।