Bangana School becomes champion in block level volleyball

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में  विधायक विवेक शर्मा विजेता ​खिलाड़ियों को सम्मानित करत

बंगाणा (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा की वॉलीबाल टीम खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चैंपियन बनी है। टीम के कैप्टन आयुष राणा ने बताया कि हमारे डीपीई भूपेंद्र सिंह हमें छुट्टियों में भी वाॅलीबाल का प्रशिक्षण देते थे।

बीते तीन माह से स्कूल में एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को अभ्यास करते थे। इसी का फल पूरी टीम को मिला है। आयुष राणा ने कहा कि वाॅलीबाल का जहां अभ्यास करवाया जाता है, वह जमीन गांव के खेल प्रेमी मदन राणा ने अपनी मलकीयत भूमि से दी है। वहीं, सेना से सेवानिवृत्त प्रवीण कुमार और अन्य युवा प्रतिदिन सुबह और शाम दो घंटे अभ्यास करवाते हैं। ज्ञात रहे कि टक्का स्कूल में 36 वॉलीबाल टीमों को पछाड़कर बंगाणा स्कूल वॉलीबाल चैंपियन बना। विधायक विवेक शर्मा ने विजेता टीम की पीठ थपथपाई।

उधर, बंगाणा स्कूल बैडमिंटन में उपविजेता रहा है। वालीबाॅल में बंगाणा स्कूल ने अरलू स्कूल की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। विधायक विवेक शर्मा ने टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि विजेता टीम खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।