मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने गुरुवार को शिमला में आयोजित नकद पुरस्कार वितरण समारोह में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता 21 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ स्पर्धाओं में जीतने वाले खिलाड़ियों पर धनवर्षा की गई। ऊना के पैरालंपिक एथलीट निषाद कुमार को सबसे अधिक 7.80 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। समारोह के दाैरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार बनी तो प्रदेश का खजाना खाली था, पूर्व सरकार ने प्रदेश की संपदा को लुटा दिया गया था। हमारी सरकार ने कहा कि इस व्यवस्था से विभाग चलने वाले नहीं हैं और हमने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन कर आत्मनिर्भर बनाएंगे।

आज जो खिलाड़ियों को सम्मान मिल रहा है वह उस आत्मनिर्भर हिमाचल प्रदेश की कल्पना है जो हम बार-बार कहते हैं कि 2027 तक प्रदेश आत्मनिर्भर होगा और हिंदुस्तान का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा। सीएम ने कहा कि हमने खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को आठ गुना बढ़ा दिया और आज जब वह देश का नाम विदेश में जाकर रोशन करते हैं तो उससे प्रदेश का नाम भी रोशन होता है । इन सभी खिलाड़ियों को हमारी सरकार सलाम करती है। सीएम ने कहा कि इस बार के दूसरे साल के बजट में हमने स्कूल गेम्स की भी डाइट मनी बढ़ाई, कॉलेज गेम्स के साथ नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी भी बढ़ाई।