कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सोलन के शमलेच में 11 अगस्त 2022 को सड़क धंसने से बंद पड़ी फोरलेन की पहली टनल से इस सप्ताह वाहन दौड़ना शुरू हो जाएंगे। इससे चंडीगढ़ की ओर जाने वाले वाहन चालकों को चार किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय नहीं करना पड़ेगा …
वर्तमान में सड़क का कार्य लगभग पूरा हो गया है। आगामी दो दिनों में नेशनल हाईवे प्राधिकरण की टीम के दौरा करने के बाद सड़क खोल दी जाएगी। टनल के बंद होने से बाईपास जाने वाले वाहन चालकों को शमलेच के बाद कालका की ओर जाना पड़ता है। ऐसे में दोनों तरफ से ट्रैफिक होने के कारण दुर्घटनाओं के मामले बढ़ गए हैं।
कार्य पूरा होने के बाद दुर्घटनाओं कम होंगी। गौर रहे कि बीते वर्ष 11 अगस्त को शमलेच के समीप बड़ोग टनल को जाने वाली सड़क बारिश के बाद पूरी तरह से धंस गई थी। इसके बाद सड़क को बंद कर दिया था।
उधर, फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस सप्ताह टनल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। नेशनल हाईवे पांच पर टनल को जाने वाली सड़क को अत्याधुनिक रेन फोर्स सॉयल तकनीक से बनाया है