हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार को झमाझम बारिश हुई है। राहनीनाला के पास भूस्खलन से होने से रोहतांग मार्ग बंद हो गया है। सड़क मार्ग की बहाली के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम रवाना हो गई है। सुबह रोहतांग पहुंचे वाहनों को वाया कोकसर अटल टनल से वापस मनाली की ओर भेजा जा रहा है

परमिट वाले वाहन कोकसर होकर रोहतांग जा रहे हैं। कुल्लू जिले में सुबह से बारिश का क्रम जारी है। वहीं राजधानी शिमला और नाहन में शनिवार सुबह झमाझम बादल बरसे। शिमला में 46 और नाहन में 62.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार और रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

11 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में बारिश के चलते 91 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह बंद है। 69 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। वहीं 73 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। जिला कुल्लू में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन से औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 अवरुद्ध है !