हिमाचल प्रदेश में राशन डिपुओं में बिकने वाले सरसों तेल के दाम इस माह कम हो गए हैं। डिपुओं में सरसों तेल अब 110 रुपये मिलेगा। पहली बार हुआ है कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) व गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) परिवारों को एक ही दाम में सरसों तेल उपलब्ध होगा। इस माह दाम कम हुए सरसों तेल की खेप अधिकतर गोदामों व डिपुओं में पहुंच चुकी है। प्रदेश में 19,74,790 कार्ड धारक हैं। 5,197 दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन मुहैया होता है

इससे पहले डिपुओं में बीपीएल परिवारों को सरसों तेल 142 रुपये मिलता था जो अब 110 रुपये प्रति लीटर हुआ है। वहीं एपीएल परिवारों को 147 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल उपलब्ध होता था जिसके दाम अब 110 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। आयकरदाताओं को 160 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल मिलता था जो अब 115 रुपये प्रति लीटर उपलब्ध होगा। सूबे की सरकार ने प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

You missed