मानसून की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 21 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कुछ भागों में तीन दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार प्रदेश के 10 जिलों के कई भागों के लिए 15 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 18 जुलाई को कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज अलर्ट के बीच प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में झमाझम बारिश हो रही है।
स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। ऑरेंज अलर्ट के बीच कुल्लू जिले की लगवैली में शनिवार को बादल से सरवरी खड्ड में बाढ़ आ गई। गोरु डुग, फाटी, पिछली पतवार में बादल फटने के कारण छोरक पुल के पास दो मकान के अलावा पांच गोशाला बहने की सूचना है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शिमला, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार रात को धर्मशाला में 131.3, बलद्वाड़ा मंडी 81.2, पालमपुर 50.6, जोगिंदरनगर 46.0, नाहन 45.2, सरहाली खड्ड बिलासपुर 43.4, स्लापड़ 39.7 और एएमएस कांगड़ा में 27.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।