हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक लिव इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पड़ोसी राज्य से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक लिव इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पड़ोसी राज्य से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल की औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ की यह घटना है. बद्दी के साई मार्ग पर गांव संडोली में यह हत्याकांड हुआ है. मृतक की पहचान नेम चंद (35) पुत्र नराता राम निवासी गांव जयनगर अर्की तहसील के रूप में हुई है. नेम चंद महिला के साथ रहता था. महिला के पति ने तेजधार हथियार के साथ उसकी निर्मम हत्या की गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. यहां पर एक महिला अपने पति के साथ रहती थी. लेकिन कुछ दिन से महिला का नेम चंद से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह पति को छोड़ उसके साथ बद्दी के साई मार्ग पर किराए के कमरे में रह रही थी.

अनीता नाम की महिला ने पुलिस को बताया था कि उसकी शादी रविंद्र साहनी से करीब 25 साल पहले हुई थी, लेकिन वह पिछले 9 वर्षों से अपने पति से अलग रह रही थी. घटना के दौरान महिला अलग कमरे में सोई थी. जब बुधवार सुबह महिला की आंख खुली तो दूसरे कमरे में जाकर शख्स को जगाने की कोशि. लेकिन महिला के लिवइन पार्टनर के शरीर से खून टपक रहा था. इस पर पुलिस थाना बद्दी को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच की