जींद में कारगिल शहीद आशीष कुमार की पत्नी तथा बेटी समेत तीन लोगों के खाते से एजेंटों ने डाकखाना कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर लगभग 13.45 लाख रुपए निकलवा लिये। शहर थाना नरवाना पुलिस ने शहीद आशीष कुमार की पत्नी की शिकायत पर 4 डाकखाना एजेंटों को नामजद कर कुछ अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चार डाकघर एजेंट को किया नामजद
कारगिल शहीद आशीष कुमार की पत्नी विमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका तथा उसकी बेटी ज्योति का नरवाना डाकखाना में बचत खाते हैं। इसी प्रकार उनके जानकार सुनील के खाते भी डाकखाना में हैं। डाकखाना एजेंट विद्यासागर, स्नेह लता, महेश, सरोज बाला ने डाकखाना कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर उसके खाते से 8 अप्रैल 2016 को 81600 रुपये, 28 मार्च 2017 को 51500 रुपये 5 अगस्त 2017 को 14500 रुपये की राशि निकाली गई है।
ना तो कोई अनुमति ली गई और न ही उनके हस्ताक्षर करवाएं
सुनील के खाते से 18 मार्च 2017 को 50000 रुपये, 25 मार्च 2017 को 71923 रुपये, 6 अप्रैल 2017 को 42000 रुपये, 25 जनवरी 2020 को 348730 रुपये, 1 फरवरी 2020 को 84835 रुपये, 3 जनवरी 2020 को 348730 रुपये की निकासी हुई है। इसी प्रकार उसकी बेटी ज्योति के बचत खाते से 3 फरवरी 2018 को 88700 रुपये 5 फरवरी 2018 को 10800 रुपये, 8 फरवरी 2018 को 18400 रुपये, 10 फरवरी 2018 को 134000 रुपये, की निकासी की गई है। राशि निकालने के लिए खाताधारकों से ना तो कोई अनुमति ली गई और न ही उनके हस्ताक्षर करवाएं।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
खातों से राशि गायब होने का उसमें पता चला जब उन्होंने अपने डाकखाना बचत खातों को जांचा। शहर थाना नरवाना पुलिस ने विमला देवी की शिकायत पर डाकखाना नरवाना के एजेंट विद्यासागर, स्नेह लता, महेश , सरोज बाला को नामजद कर कुछ अन्य डाकखाना कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी के अनुसार
शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि शहीद की पत्नी व परिवार के सदस्यों की डाकखाना में बचत खाते है। उन्होंने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है