शिमला जिले के ठियोग में नेशनल हाईवे-5 पर बने बैली ब्रिज का लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को उद्घाटन किया। यहां पहुंच कर उन्होंने रिबन काटकर ब्रिज को जनता के सुपुर्द किया। उधर, बैली ब्रिज को हरी झंडी मिलते ही एसडीएम ठियोग ने भी एनएच-5 की बहाली को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि ठियोग बाईपास के कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। साथ ही सेब सीजन से पहले ठियोग में जाम की समस्या से निजात पाने की उम्मीद लगाई जा सकती है।
बैली ब्रिज पर 25 टन का सफल ट्रायल करने के बाद मंत्री का काफिला इस ब्रिज से होकर गुजरा, जिसके बाद शाम को आमजन के लिए ब्रिज को खोल दिया है। हालांकि यहां जाम की समस्या का अभी भी कोई हल नहीं निकल पाया है। सोशल मीडिया पर समय से पहले ही पुल के बनने की खबर फैल गई, जिस कारण लोगों ने वैकल्पिक मार्ग छोड़ एनएच का रुख किया। ऐसे में यहां जाम लग रहा है। जाम की समस्या का समाधान पूरी तरह से डंगा लगने के बाद ही किया जा सकता है, क्योंकि बैली ब्रिज पर एक तरफा ही वाहनों को छोड़ा जा सकता है, जिस कारण ठियोग का जाम आम रहने वाला है।