हिमाचल प्रदेश में बिजली सुधारों को सुविधाजनक बनाने और नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने राज्य सरकार को लगभग 16 हजार 400 करोड़ रुपये (200 मिलियन डॉलर) के ऋण को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि यह निर्णय हिमाचल को देश का पहला हरित ऊर्जा राज्य बनाने के प्रदेश सरकार के लक्ष्य को हासिल करने में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।