हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों के तबादलों को लेकर सख्ती की गई है। अब महीने के अंतिम चार कार्य दिवसों में ही सामान्य तबादले होंगे। विभिन्न विभागों में सरकारी कर्मचारियों की तैनाती और तबादलों से संबंधित सभी मामलों पर महीने के अंतिम चार कार्य दिवसों में ही विचार किया जाएगा। ये तबादलों के वे मामले हैं, जिन पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के विचार की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री हर महीने केवल चार दिन ही स्थानांतरणों पर विचार करेंगे। सरकारी कर्मचारियों की तैनाती और तबादलों के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए हैं। यह निर्देश राज्य सरकार के सभी बोर्डों और निगमों पर भी लागू होंगे।
प्रधान सचिव मुख्यमंत्री की ओर से जारी निर्देशों में साफ किया गया है कि बाकी दिनों में तबादलों से संबंधित मामले न तो मुख्यमंत्री के ध्यान में लाए जाएंगे और न ही विभाग तबादला आदेश जारी करेंगे। यह व्यवस्था केवल अपवाद की परिस्थितियों के लिए लागू नहीं होगी। अगर किसी भी तरह की अवहेलना की गई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी कहा कि संबंधित विभागों की ओर से तैनाती और स्थानांतरण के अनुमोदित आदेश भी माह के अंतिम चार कार्य दिवसों में ही जारी किए जाएंगे। जब तक कोई असाधारण परिस्थिति न हो, ऐसे मामलों को महीने के शेष दिनों में नहीं उठाया जाएगा।